समथर (झांसी ):- समथर थाना क्षेत्र के ग्राम करही के एक व्यक्ति पर की ग ई शन्ति भंग की कार्रवाई !थाना में पदस्थ एस आई जीतेंद्र सिंह यादव क्षेत्र में शांति व्यवस्था आदि कार्य से थाना समथर के ग्राम करही में गए थे! वहां उन्हें ग्राम करही निवासी उदय गाली गलौज करते मिल गया !उन्होंने उसे गाली गलौज करने से मना किया!परंतु वह नहीं माना!तो पुलिस ने उदय को पकड़ कर धारा 151 के अंतर्गत कार्रवाई कर दी!
रिपोर्ट- यशपाल सिंह समथर