ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार
टोडी फतेहपुर (झाँसी) आज नगर टोडी फतेहपुर में स्थान शंकर जी का मंदिर नजरगंज में नवरात्रि महोत्सब में बच्चो के द्वारा छोटे छोटे कार्यक्रम किये गए जिसमे स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगो को जागरूक करने में लिए बच्चो के नाटक कार्यक्रम के द्वारा दिखाया गया कैसे अपने घर और मुहल्ले गाओ को साफ रख सकते है ओर आज इसी कार्यक्रम में जिन बच्चो ने गाओ में 10 वी ओर 12 मी में अच्छे अंको से पास हुए उन बच्चो का जय माँ भवानी S H G बाल योगा समिति टोडीफतेहपुर के द्वारा का सम्मान किया गया। 12 वी के छात्र सोनू 85% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया भास्कर सेन 81% पुष्पेंद्र सिंह 79% 10 वी के करिश्मा 85% अशुल 78% आरती देवी 77% इन बच्चो को सम्मानित किया गया मुख्यातिथि के रूप में पूर्व प्र’ हरेंद्र कुमार पस्तोर ने बच्चो को संबोधित किया और बच्चो को आगे बढ़ने के लिए कहा ।

रिपोर्ट -आदेश जैन