• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कार्यकर्ताओं की मदद से बचाया गया………रिपोर्ट अमित समेले

गोकशी के लिए बधे जानवरों को ग्रामीणों व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मदद से बचाया गया

ग्रामीण एडिटर – धीरेंद्र रायकवार 

मऊरानीपुर(झाँसी) मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पठा में गोकशी के लिए बंधे 25 बछड़ों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की मदद से बचाया गया घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने बछड़ों को कब्जे में लेकर मऊरानीपुर नगर पालिका के सुपुर्द कर दिया गया साथ ही गोकशी का व्यापार करने वाले आरोपियों की तलाश जारी कर दी उत्तर प्रदेश सरकार के कड़े निर्देश के बाद भी गोकशी का व्यापार जोरों पर चल रहा है तथा प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगाए जाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है रविवार की सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पठा के ग्रामीणों ने सूचना दी की नदी किनारे 25 बछड़े बंधे हुए हैं जिनको एकत्र करके गोकशी के लिए ले जाते हैं तत्काल सूचना पर पहुंचे बजरंग दल के प्रिंस जैन रोहित कुशवाहा चक्रपाणि चतुर्वेदी मोहित कुशवाहा रिंकू राहुल खरे सहित एवं अन्य कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सूचना मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद को दी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह सहित कोतवाली प्रभारी एवं देवरी चौकी प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे मौके पर !

रिपोर्ट –अमित समेले

Jhansidarshan.in