एरच (झांसी) कस्बा एरच के किसानों के द्वारा एरच माईनर की सफाई की मांग की गई है जिससे किसानों के द्वारा समय से पलेवा कर अपने खेतों की बुबाई की जा सकै। लेकिन किसानों की निगाहें अब सिंचाई विभाग को ताक रही है कि आखिर कब नहरों में पानी आयेगा जिससे किसानों के द्वारा पलेवा कर अपनी बुवाई कर सकें। ज्ञात हो कि कई सालों से माईनर की सफाई न होने के कारण किसानों को सिचाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है और इस बार भी सिचाई विभाग के द्वारा अभी तक माईनर की सफाई नहीं कराई गई है जिससे किसानों में रोश व्याप्त है किसानों ने बताया कि अक्टूबर माह से नहरों में पानी छोड़ा जायेगा इस लिये समय रहते माईनर की सफाई अति आवष्यक है। जिससे किसानों को पलेवा करने के लिये कोई परेषानी का सामना न करना पड़े इस लिये किसानों ने माईनर की सफाई कराने की मांग की है।
मांग करने वाले अशोक दुवे(चैयरमैन साधन सहकारी समिति),संतोष दुर्वार,संग्राम सिंह ,यशपाल सिंह तोमर,अमित चौरसिया,प्रवीण बुधौलिया,दिनेश झा,पुष्पेन्द्र दुवे,प्रदीप गुप्ता,लखन पटेल,आशीष गुप्ता,नीरेंद्र लक्ष्कार,अन्नू नेता,जितेन्द्र यादव,सतेन्द्र,सुमित पाटकर,राहुल झा,अशोक राजौरिया(सेक्टर प्रभारी, कल्याण सिंह(सेक्टर प्रभारी)उमेश सोनी,नंदकिशोर पाटकर, अनुरुद्ध यादव,धर्मेन्द्र राजपूत,मनोहर लाल आदि !

रिपोर्ट – रमाकांत सोनी
ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार