• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण…..रिपोर्ट – रमाकांत सोनी

एरच (झांसी) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम चल रहा है जिसमें 01 जनवरी 2019 को 18 बर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं के नाम जोड़ने व गलत तरीके से दर्ज नामों को काटने का कार्य पूरे प्रदेश में चल रहा है। कस्बा एरच के श्री गोस्वामी तुलसीदास विद्यापीठ इण्टर कालेज में मतदाता सूची के शिविर में आज अपर जिला अधिकारी हरिशंकर ने बीएलओ द्वारा किये गये कार्य को देखा और उन्होंने कहा कि डोर टू डोर सही सर्वे करने का निर्देश दिया और साथ ही सही तरीके से सर्वे कर मतदाता सूची सही करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर देवेन्द्र राय,अंजलि,आरती यादव,भारती तिवारी,मंजू,मनोरमा,संतोष कुमार,राकेश कुशवाहा,अशोक दुवे,संतोष दुर्वार,प्रवीण बुधौलिया,रवि तिवारी,संग्राम सिंह,पुष्पेन्द्र दुवे,दिनेश झा,अन्नू नेता,पवन,कुलदीप कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – रमाकांत सोनी

ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in