• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नगर में जगह जगह सजे है माता रानी के दरबार- रिपोर्ट -आदेश जैन

टोडी फतेहपुर( झाँसी)नगर में नवरात्रि का त्योहार सुरु होने से नगर में जगह जगह माता रानी दरबार सजाये गए है नगर में बूढ़ी माता मंदिर में हर बर्ष माता रानी के दरबार सजाया जाता है ओर सारे नगर में सब जगह माता रानी के दरबार में भजन की गूज।सुनाई दे रही है । सुबह से ही भक्तो की भीड़ माता रानी के दरबार मे नजर आने लगती है। 9 दिन चलने बाले इस महोत्सब में
माता रानी के 9 रूप के में पूजा जाता है।ओर 9 दिन चलने बाले महोत्सब में माता रानी के भक्त उपबास रखते है। छोटे छोटे बच्चो के द्वारा नाटक कार्यक्रम किये जा रहे है

रिपोर्ट आदेश जैन

Jhansidarshan.in