• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी के BJP के सदर विधायक रवि शर्मा की माता श्री के द्वारा “मेडोना ब्यूटी सलोन” का भव्य शुभारंभ

नगर विधायक रवि शर्मा की माता श्री के द्वारा “मेडोना ब्यूटी सलोन” का भव्य शुभारंभ देखें वीडियो में

झांसी । बाहर खंडेराव गेट एलबीएम रोड पर केवल महिलाओं के लिए आज मेडोना ब्यूटी सलोन प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन झांसी के सदर विधायक रवि शर्मा की माताश्री श्रीमती शांति देवी शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया । सर्वप्रथम मेडोना ब्यूटी सलून की संचालिका अलका अग्रवाल ने श्रीमती शांति शर्मा का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया । तत्पश्चात मौके पर उपस्थित अतिथियों के मध्य श्रीमती शांति देवी शर्मा ने मेडोना ब्यूटी सलोन का रिबन काटकर उद्घाटन किया । वहीं उन्होंने अपने संदेश में संचालिका अलका अग्रवाल को शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में इस तरह के सौंदर्य प्रसाधन पार्लर की आवश्यकता को देखते हुए उसको सराहा । वही मौके पर संचालिका अलका अग्रवाल ने बताया की आधुनिकता परिवेश में एवं उचित मूल्य पर हर तरह की सुविधा मेडोना ब्यूटी सैलून में उपलब्ध हमारे प्रिय उपभोक्ताओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी । ब्यूटीशियन कीर्ति कटारिया और रजनी वर्मा ने बताया हमारी प्रथम कोशिश ग्राहक की संतुष्टि ही हमारा प्रथम लक्ष्य है । दुल्हन मेकअप ज्वेलरी किराए पर उपलब्ध हम करवाते हैं और नई नई डिजाइनर लहंगे हमेशा हमारे यहां मौजूद रहते हैं । वहीं सोनिया ब्यूटी केयर सीपरी बाजार एवं संगीता एवरोज पार्लर की संचालिका ने मेडोना ब्यूटी सलून की संचालिका को उत्साह बढ़ाते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

Jhansidarshan.in