टहरौली ( झाँसी ) कस्बा टहरौली के समीपवर्ती ग्राम बमनुआँ में शिव प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। खेरापति हुनमान जी श्रावनी सरकार के स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आचार्य डॉ पंडित हरिपति सहाय कौशिक एवं उपाचार्य पण्डित बृजकिशोर तिवारी एवं ब्रम्हा के रूप में पंडित पंकज बाजपेयी के द्वारा सम्पन कराया गया।
शिव प्राण प्रतिष्ठा के अंतर्गत जलाधिवास व धान्याधिवास का कार्यक्रम आचार्यों द्वारा सम्पन्न कराया गया। साध्वी रजनीश्वरी दीदी रजनी मिश्रा वृंदावन गुरुकुल अयोध्या के द्वारा श्रोताओं को श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराया जा रहा है। कथा में सुखदेव जन्म, पारिक्षित जन्म, सती प्रसंग एवं ध्रुव की कथा का वर्णन किया गया। साध्वी रजनीश्वरी दीदी ने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा से हमारे जीवन का मार्गदर्शन होता है, हमारे जीवन में संस्कार आते हैं और भक्ति ज्ञान वैराग्य से ही भगवान की प्राप्ति होती है।इस मौके पर प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान गीता देवी, भाग्य चंद्र कुशवाहा ग्राम प्रधान बमनुआँ पारीछत नीतू देवी, आशाराम, संजय शर्मा खिरिया, रामप्रकाश, रामराजा, रवी शर्मा, बबलू दादा, धर्मदास, मातादीन, हीरालाल, महेश, बाबूलाल, हजरत अली, कुंवर लाल, रामप्रताप शुक्ला, राकेश बिहारी, सेवा लाल, नन्द किशोर कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र
टहरौली से संवाददाता
अवध बिहारी