ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार
थाना सकरार क्षेत्र के ग्राम अडजार में पेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद
लाठी डंडे लेकर दौड़े मारने, पीड़ित पक्ष ने बुलाई डायल हंड्रेड
सूचना मिलते ही पी आर बी 380 पहुंची मौके पर
सकरार (झांसी) मामला थाना सकरार क्षेत्र के ग्राम अडजार का है जहां खेत की मेढ़ पर लगे एक पेड़ को काटने पर दो पक्षों में बहस हो गई बताया गया कि रामदास वंशकार निवासी अडजार अपने खेत पर लगे अकोला के पेड़ काट रहा था इतने में गांव के किशोरी कुशवाहा एवं रामकुमार कुशवाहा आए और काटने से मना करने लगे जब रामदास ने कहा कि तुम्हें क्या परेशानी है तो वो दोनों गाली गलोच करने लगे और लाठी डंडे लेकर मारने को आमादा हो गए किसी तरह बचकर रामदास ने डायल 100 को फोन कर दिया सूचना मिलते ही सकरार थाना से डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई जहां थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को हवालात में बंद कर दिया !समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष हवालात में बंद थे !

रिपोर्ट -अंकित साहू सकरार