ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
झांसी मऊरानीपुर ओवरलोड वाहनों की सड़कों पर भागम भाग मची हुई है क्षमता के परमिट से अधिक सवारियां बैठाकर बेखौफ होकर वाहन वाले सड़क पर ओवरलोड वाहन दौड़ा रहे हैं परिवहन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वाहन चालक पुलिस चौकी वाहनों से गुजर रहे हैं लेकिन पुलिस को इन ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करने की जगह अपना हफ्ता या महीना लेने की पड़ जाती है कार्यवाही नहीं की जाती है क्योंकि इसलिए कि उन पुलिसवालों की दाल रोटी भी उन्हीं बहाने बालों से चल रही है और जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता है ओवरलोड वाहनों को अनियंत्रित होने पर और पलट जाने कई वाहन चालक विभिन्न सड़कों पर फर्राटा भरते हुए देखे जा सकते हैं जिसके चलते सड़क दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती हैं हालांकि कुछ दुर्घटनाओं के लिए सड़कें भी जिम्मेदार हैं क्योंकि सड़कों की हालत जर्जर पड़ी हुई है इसके लिए जिम्मेदार है रोकथाम के नाम पर विभागीय अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली के चलते वाहन सवार का मनोबल सातवें आसमान पर है बांग्ला रानीपुर पल्ला टेरा चूड़ा अकोला बड़ागांव कई आदि जगहों पर वाहनों में लटक कर चल रही है सवारिया लेकिन विभागीय अधिकारियों की इस से कुछ लेना देना नहीं है उन्हें तो सिर्फ अपनी जेब से मतलब है अगर वाहन बालों से इसके बारे में बात की जाती है तो उनका जवाब होता है साहब मैं तो महीना दे रहा हूं इतनी सवारी क्यों ना ले जाऊं कहां से महीना दूंगा पुलिस विभाग को पुलिस वाले लेते हैं बाहर वालों से हफ्ता या महीना
रिपोर्ट
अमित समेले