• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शिक्षा निदेशक बेसिक के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुये कई शिक्षक…रिपोर्ट – दीपक त्रिपाठी

बामौर ।शिक्षा निदेशक बेसिक के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुये कई शिक्षक अपनी मूल तैनाती वाले विद्यालयों की जगह खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठकर बाबू गिरी कर रहें हैं जिससे शिक्षा ब्यवस्था प्रभावित हो रही है ।निदेशक बेसिक शिक्षा लखनऊ के पत्रांक 10014-10107 दिनांक 12-10-2018 के द्वारा सख्त निर्देश दिये गये हैं कि कोई शिक्षक मूल तैनाती बाले विद्यालयों की जगह अन्य किसी भी कार्यालय पर सम्बद्ध न किये जाये न ही बे विद्यालयोंमें शिक्षक कार्य छोड़कर भिन्न कार्यालयों के चक्कर लगाते फिरें जब कि इस आदेश के उल्टे यहाँ ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल विद्यालय पुरनिया में पदस्थ एक शिक्षक कभी भी विद्यालय न जाकर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठकर अफसर शाही कर रहा है इतना ही नहीं क्षेत्र में शिक्षकों से अधिकारियों के नाम पर अबैध धन उगाही भी उसके विद्यालय में मात्र दो शिक्षक है जो छात्रांकन के अनुपात में बहुत ही कम है !

रिपोर्ट – दीपक त्रिपाठी

Jhansidarshan.in