• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेलवे अधिकारियों ने उरई में किया अचानक निरीक्षण कमियों को दुरुस्त किया तो कहीं…..

झाँसी l बुंदेलखंड
आज दि:10.10.18 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह द्वारा उरई स्टेशन का ओचक निरीक्षण किया गया I निरीक्षण के दौरान सभी वाटर बूथ, खान पान इकाइयों, शौचालय आदि में सफाई व्यवस्था दुरुस्त पायी गई, जिस पर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया I कैटरिंग स्टाल पर खाद्य पदार्थ/ पैक्ड फ़ूड की गुणवत्ता व एक्सपायरी डेट के साथ-साथ लाइसेंस फेस जमा रसीदों की भी जाँच की गयी, जो की सही पायी गयीं I स्टेशन पर उपलब्ध वाटर ATM की भी जाँच की गयी जिसमे पानी की गुणवत्ता व स्वाद संतोषजनक पाया गया I इसी दौरान बुकिंग कार्यालय व आरक्षण कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ पर मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक बिना नाम पट्टी के काउंटर पर कार्यरत थे, इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, उन्हें रिकार्डेड चेतावनी दी गयी I आरक्षण कार्यालय में कुछ टूटा फूटा सामान भी पाया गया, जिस को तुरंत हटवाकर स्वच्छ रखने के निर्देश दिए गए I सिंह द्वारा सभी उपस्थित कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया गया की ग्राहक सेवा में लापरवाही होने पर किसी प्रकार की रियायत नहीं कि जाएगी I
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के साथ अमित मिश्रा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, सत्येन्द्र कुमार मुख्य वाणिज्य निरीक्षक उरई व अन्य पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I

Jhansidarshan.in