• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जलविहार मेला महोत्सव के समापन दिवस- रिपोर्ट-अंकित साहू

ग्रामीण एडिटर- धीरेंद्र रायकवार

सकरार जलविहार मेला महोत्सव के समापन दिवस पर हुआ आर्केस्ट्रा स्वीट नाइट का आयोजन

संतोष माते, बृजेश कुशवाहा,चन्द्रभान,रानी राय के द्वारा किया गया आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लालाराम अहिरवार बुंदेलखंड प्रभारी एवं चंद्र गौतम (राजू अहिरवार) प्रदेश प्रभारी झारखंड रहे

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र आर्य ( मुख्य जॉन इंचार्ज), पवन चौधरी (जॉन इंचार्ज), जुगल किशोर कुशवाहा( लोकसभा प्रभारी) झांसी/ललितपुर ,रामबाबू चिरगैया ( जिला अध्यक्ष), मुन्ना पाली (विधानसभा प्रभारी) रहे

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव ने किया माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत

महोत्सव में आयोजित स्वीट नाइट का शुभारंभ मुख्य अतिथि लालाराम अहिरवार ने फीता काटकर किया

 सकरार( झाँसी)  में चल रहे सात दिवसीय मेला महोत्सव के समापन के दिन रंगारंग स्वीट नाइट का कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में आए रिदम आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने फिल्मी गानों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया
स्वीट नाईट कार्यक्रम में गायक कलाकार कुमार बबलू एवं रजनी ने किशोर एवं लता मंगेशकर के गानों को गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया एवं नृत्यांगना डिंपल ,काजल, स्वेता, एवं खुशबू ने फिल्मी गानों पर डांस कर खूब तालियां बटोरी एवं दर्शकों को साथ में झूमने पर मजबूर किया

आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता यशपाल यादव भिटौरा के द्वारा की गई

कार्यक्रम के सहयोगी राजा शर्मा, लक्ष्मण सिंह (संटू), किट्टू पांडे, मुदित सेंगर, रवि सैन अनिल, विमल जैन, चुटकी सेन, शंकर, किसपाल तथा अन्य सदस्यगण का सहयोग रहा
वहीं कार्यक्रम में कभी-कभी अव्यवस्था का माहौल भी बना जिसे वहां तैनात थाना सकरार प्रभारी बीएल यादव ने एवं उनकी पुलिस टीम ने संभाले रखा और महोत्सव में आयोजित मेले एवं कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था में सकरार पुलिस का बड़ा योगदान रहा है उन्होंने पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था को संभाले रखा

कार्यक्रम का संचालन एवं समापन साकेत सेन द्वारा किया गया

रिपोर्ट-अंकित साहू सकरार

Jhansidarshan.in