• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सांसद निधि से सी सी रोड में प्रशासन की खुलकर उड़ाई– रिपोर्ट मूवीन खान

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा) झांसी) ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में मनमाने तरीके से गुड़बत्ताबिहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है सी सी रोड मे मानक के विपरीत किया जा रहा है कार्य महीन जीरा गिट्टी और मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग गरौठा झांसी सांसद निधि से डलवाए जा रहे सी सी रोड में प्रशासन की खुलकर उड़ाई जा रही है धज्जियां।
जानकारी के अनुसारगरौठा तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम ककरवई में सांसद निधि से एक सी सी रोड का निर्माण कार्य अजय कुमार बुंदेला के मकान से चद्रप्रकाश दुवेदी के मकान तक किया जा रहा है रहा है जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में मनमाने तरीके से गुड़बत्ताबिहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया की सी सी में बिल्कुल महीन जीरा गिट्टी और मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग किया रहा है और जब उन्होंने इस विषय में ठेकेदार से बात की तव उसने बताया की हम सी सी रोड अपने हिसाब से ही डलवाएंगे आपको जो करना है कीजिए
ग्रामीणों ने सी सी रोड निर्माण की जांच कर उसे सही तरीके से डलवाए जाने कि मांग की है।

रिपोर्ट -मुवीन खान गरौठा

Jhansidarshan.in