• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्वच्छता ही सेवा अभियान हेतु रैली निकाली….. रिपोर्ट – रमाकांत सोनी

एरच (झाँसी) नगर पंचायत एरच द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । मंगलवार को आयोजित जागरूकता रैली को नगर पंचायत एरच के अध्यक्ष महेश यादव (मुखिया)तथा नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी ने बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । कस्बे के कन्या प्राथमिक विद्यालय से आरंभ हुई यह रैली कस्बे के नि:श्वार्थ शिक्षा निकेतन एरच से मैंन बाजार ,पुरानी नगर पंचायत भवन से होती हुई वापिस कन्या प्राथमिक विद्यालय के परिसर में पहुंची । वही पर रैली का समापन हुआ एवं बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया !
इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदास कुशवाहा एवं सभी अध्यापिकाऐं और निश्वार्थ शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य मुहम्मद नाजिम एवं समस्त स्टाप रहे !इसी के साथ अशोक दुवे , अंकित बिदुआ ,मोहित दुवे ,नरेन्द्र कुशवाहा ,अमित बिदुआ ,संग्राम सिंह ठाकुर ,अमित चौरसिया ,सुनील कोरी आदि !

रिपोर्ट – रमाकांत सोनी

ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in