एरच (झाँसी ) निकटवर्ती ग्राम बामौर में सामूहिक सहभागिता नेतृत्व विकास प्रोजेक्ट सी ई एस डी के सफल प्रयासों पर चर्चा हेतु ब्लाक स्तरीय इण्टर फेस बैठक यहाँ के ब्लाक मुख्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमें ग्राम स्वास्थ पोषण दिवस के सम्बन्ध में ब्यापक चर्चा की गयी गरौठा बिधायक जवाहरलाल राजपूत के मुख्य आतिथ्य में एवं अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण झाँसी मंडल डॉ एस बी मिश्रा की अध्यक्षता में हुयी इस इण्टर फेस बैठक में खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिन्ता मणि गौतम जे डी झाँसी डॉ शिखा रानी दीपक मिश्रा अनुज घोष ने कार्यक्रम पर ब्यापक प्रकाश डाला तथा इसके सफल क्रियान्वयन में ग्राम प्रधानों की सहभागिता महत्वपूर्ण बतायी इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा के के राजपूत बी डी कुशवाहा उर्मिला देवी अनिल तिवारी बब्ली पटेल सुवोध पटेल महीपत सिंह गायत्री देवी आदि उपस्थित रहीं!
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी
ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार