एरच (झाँसी ) निकटवर्ती ग्राम बामौर में राष्ट्रीय महात्मा गाँधी की 150 वी जयंती यहाँ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बामौर पर सामूहिक सफाई अभियान के साथ स्वच्छता की शपथ लेकर मनायी गयी समूहिक सफाई अभियान के उपरांत चिकित्साधिकारी डा धीरेन्द्र गुप्ता सहित सभी ने गांधी एवं शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर बी पी एम शैलेश यादव ने कहा है कि राष्ट्रपितामहात्मा गाँधी की 150 वी जयंती पर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम मनोयोग से उनके द्वारा देखे गये स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करें ओर हर हफ्ते कम से कम दो घंटे सफाई के लिए दे। डॉ धीरेन्द्र गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताये मार्ग पर चलने का आहवान किया है इस अवसर पर डॉ श्याम किशोर वर्मा उर्मिला ए एन एम राजकुमार त्रिपाठी अरुण पटेल गोविन्द श्री वास्तव लक्ष्मण बाबा हरनाथ सिंह चौहान दीपक त्रिपाठी कमलेश कुमार मानसिंह अनीता देवी श्यामा देवी अरूण कुमार एल टी आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख शकुन्तला यादव की अध्यक्षता में गांधी जी की जयंती मनाई गई।
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी
EDIT BY – DHEERENDRA RAYKWAR