गरौठा (झांसी ) राष्ट्रीय पर्व 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महत्मा गाँधी जयन्ती के उपलक्ष्य मे थाना कोतवाली गरौठा मे राष्ट्र ध्वज को सलामी व सपथ ग्रहण किया गया राष्ट्रपिता गांधी जी ने कहा था सत्य ही ईश्वर है ईश्वर ही सत्य है इसलिए हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलना वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय ने सभी स्टाफ को सच्चाई के मार्ग पर चलने का आवाहन किया
राष्ट्रीय पर्व 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महत्मा गाँधी जयन्ती के उपलक्ष्य मे राष्ट्र ध्वज को सलामी व सपथ ग्रहण समाहरोह हुआ इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय व प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद एसएसआई सी पी द्विवेदी एस आई ओपी यादव एसआई संतोष शुक्ला एसआई राजेश यादव व समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा वही नगर में सभी विद्यालयो मैं गांधी जयंती के अवसर पर अध्यापकौ व छात्रो ने राष्ट्रीय गान गाकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ब लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किए व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयन्ती के अवसर पर नगर मे साफ सफाई का संदेश दिया वही नगर पंचायत गरौठा में चेयरमैन हम्मीर सिंह निरंजन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ध्वजारोहण किया गया इस मौके पर समस्त नगर पंचायत स्टाफ मौजूद रहा वहीं चेयरमैन द्वारा नगर को साफ सुथरा व पॉलीथिन मुक्त नगर बनाने को सभी के सहयोग की बात कही जिससे नगर पॉलिथीन मुक्त हो सके !
रिपोर्ट- मुबीन खान गरौठा
ग्रामीण एडिटर- धीरेंद्र रायकवार