• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गांव गांव किया जाये फसल नुकसान का सर्वे : रिपोर्ट-अवध बिहारी

टहरौली ( झाँसी ) बुंदेलखंड किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी टहरौली ज्ञानेश्वर प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई की तहसील टहरौली के गांवों में जलभराव से हुये नुकसान की रिपोर्ट लेखपालों द्वारा गांवों में जा कर की जाये, ताकि सभी बंचितो तक मुआवजे को पहुंचाया जा सके।
सभी किसान जनपद मुख्यालय जा कर क्लेम करने में सक्षम नहीं है, इसके साथ ही किसानों ने अन्ना जानवरों की व्यवस्था किए जाने की भी मांग की है। इस मौके पर किसान नेता पुष्पेंद्र पटेल खिरिया, राजेश्वर सिंह यादव, आशीष उपाध्याय, जगतपाल मिश्रा, अशोक कुशवाहा, जगदीश, मनमोहन, गुलाब सिंह निरंजन, रामदीन, रमजान खान, अवध बिहारी राजपूत, सुखदेव, अमित सिलोरी, मंसाराम, जितेंद्र सिंह, कन्हैया लाल कुशवाहा आदि मौजूद रहे,।

टहरौली से संवाददाता –
अवध बिहारी

ग्रामीण एडिटर- धीरेंद्र रायकवार

Jhansidarshan.in