• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चित्रकारी के माध्यम से किया स्वच्छता का आवाह्न:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी। स्वच्छता ही सेवा है पखवारे के अंतर्गत नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान के साथ ही अन्य कई कार्यक्रम आयोजित कर नगर की जनता को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जिला जन कल्याण महासमिति द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज में स्वच्छता के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए अपने भावों को चित्रों के माध्यम से अभिव्यक्त करते गंदगी और पॉलिथीन से मुक्ति के सुझाव दिए।
इस अवसर पर जिला जनकल्याण महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि हमें गंदगी व खुले में शौच और पेशाब करने के विरुद्ध लड़ाई लड़नी है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना छात्राओं की एक बहुमूल्य संपत्ति है। उन्होंने बताया कि जिन छात्राओं ने आज इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है उनमें से अब्बल आने वाले प्रतिभागियों को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। पोस्टर प्रतियोगिता में कुं. तबस्सुम प्रथम, कुं. रुबीना द्वितीय, कुं. अमीषा एवं यक्षा तृतीय रहीं।निबंध प्रतियोगिता में स्वर्णमा शर्मा प्रथम, आयशा राईन द्वितीय, चांदनी कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य किरण अग्रवाल, अमृता सेठ, रंजना शर्मा, सुषमा वर्मा, माया मौर्य, रेखा वर्मा, किरण मिश्रा, स्नेहलता ओझा, शिखा, शोभा आदि मौजूद रहीं।

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed