इससे पहले वह वारदात करता पुलिस ने दबोचा तमंचा कारतूस बरामद;रिपोर्ट;मनीष साहू
झांसी बुंदेलखंड बबीना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी पाई बताया गया है कि बबीना पुलिस ने मुखविर की सूचना पर किसी वारदात को अंजाम के उद्देश्य से बबीना क्षेत्र में घूम रहे आशीष यादव उर्फ भूरा पुत्र राजकुमार यादव निवासी वनगाये चकरपुर थाना ओरछा जिला टीकमगढ़ मध्यप्रदेश को 315 बोर के तमंचे व 2 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है जिसे पकड़कर उपनिरीक्षक शिवम सिंह के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल शीलेंद्र भदौरिया, कॉन्स्टेबल अरविंद और कॉन्स्टेबल दीपक खेनवार थाने ले आये और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।
https://www.youtube.com/watch?v=OgbHU-CyqH4