समथर( झांसी) :-समथर थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन में जहां पर 3 विद्यालय हैं (1)पूर्व माध्यमिकविद्यालय (2) प्राथमिक कन्या विद्यालय और( 3) प्राथमिक विद्यालय है प्राथमिक विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नौनिहालों को एकल भवन में पढ़ाया जा रहा है और प्राथमिक कन्या विद्यालय में भी जगह की कमी होने के कारण बना बड़ा सवाल l
यह है स्थिति
प्राथमिक विद्यालय साकिन मैं छात्रों की संख्या 134 नामांकन है जहां पर 4 अध्यापक हैं 1 शिक्षामित्रों है जहां पर 70 बच्चों को लगभग एक ही कमरे में बिठाकर पढ़ाया जाता है कैसे पढ़ते होंगे नैनिहाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय साकिन के मुख्य भवन का निर्माण लगभग 50 या 55 साल पहले हुआ था जिसमें ईटे की छत है और 2 फीट मोटी दीवार हैं भवन में कमरे नहीं है बल्कि बड़ा सा हाल है इसी बड़े से हाल का उपयोग चुनाव के वक्त बूथ बनाने में किया जाता है जिसमें एक छोटा कक्ष और बीच में दीवार है भवन इतना पुराना होने के कारण और बारिश में पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गया जिससे दीवारों में दरार पड़ गई और काफी हिस्से की छत टूट टूट कर गिर रही है भवन किसी भी समय अप्रिय दुर्घटना का कारण बन सकता है क्षतिग्रस्त भवन की सूचना पूर्व में भी विभाग को क ई बार दी गई थी उक्त भवन के अलावा विद्यालय में सिर्फ एक एकल कक्ष है जिसमें प्रधानाध्यापक का ऑफिस भी है साथ साथ में छात्रों को बैठा पाना संभव नहीं हो पाता है और बच्चों को पढ़ाने में भी बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसी दिक्कत में एकल कक्ष में 70 बच्चों को कैसे पढ़ाया जाता है यह बना सवाल l
पूर्व माध्यमिक विद्यालय यह है स्थिति
आपको पूर्व माध्यमिक विद्यालय साकिन के बारे में बताते हैं जहां पर 3 शिक्षक हैं और तीन ही अनुदेशक हैं उनके नाम इस प्रकार हैं हरपाल सिंह शाक्यवार जो कि विद्यालय के इंचार्ज हैं और अशोक साहू सहायक अध्यापक है श्रीमती राहिला निषात सहायक अध्यापिका है और अनुदेशकों के नाम इस प्रकार हैं यशोदा अनुदेशक मुकेश कुमार अनुदेशक हैं जिनकी बीएलओ में ड्यूटी लगी है और राघवेन्द्र अभी अनुदेशक हैं इनकी भी ड्यूटी झांसी बीएसए ऑफिस में लगी हुई है पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहां पर 157 छात्र अंकन है जिसमें से कक्षा 7 में 42 छात्र छात्राएं हैं हैं छात्र हैं और साथ में 64 छात्र छात्राएं हैं 51 छात्र-छात्राएं हैं l
यही स्थिति है प्राथमिक कन्या विद्यालय की
प्राथमिक कन्या विद्यालय साकिन की स्थिति जहां पर 2 शिक्षक हैं 3 शिक्षा मित्र हैं रब्बानी उल्ला खान स्कूल इंचार्ज और ज्योति कुमारी सहायक है दीपा राजे शिक्षामित्र हैं अनुराधा सेंगर शिक्षा मित्र हैं प्रदीप कुमार शिक्षामित्र हैं जहां पर छात्रों का नामांकन 153 छात्र हैं और इस स्कूल में केवल दो ही कमरे हैं जो बच्चों को पढ़ाने के लिए केवल दो ही कमरे समस्या का विषय बना हुआ है और स्कूल की मरम्मत भी अनिवार्य है स्कूल में कम जगह होने के कारण बच्चों को खेलने कूदने एवं इंटरवल के समय बड़ा सवाल बना हुआ है l
यह समस्या अध्यापकों की
इंटरवल के समय खेलना कूदना अध्यापकों की समस्या का विषय बना रहता है क्योंकि स्कूल के सामने से रोड निकला है जिस पर अधिक वाहन का आना-जाना लगा रहता है जो आने जाने मैं ज्यादा उपयोग में लाया जाता है जो अध्यापकों के लिए समस्या का विषय बना हुआ है इसलिए स्कूल में कम जगह होने के कारण और बच्चों को खेल कूद और पढ़ने के लिए कम जगह होने के कारण शिक्षकों का सर दर्द बना रहता है इंटरवल क्योंकि उस समय यह भी डर बना रहता है कि कहीं कोई बच्चा बाहर सड़क पर ना निकल जाए और कोई घटना ना घट जाए जगह के अभाव के कारण बच्चे इंटरवल में भी अच्छी तरह से खेल कूद नहीं पाते हैं यही सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है नौनिहालों का भविष्य किस प्रकार सुधरेगा वहीं पर जिला शिक्षा अधिकारी से बात की गई प्राथमिक विद्यालय साकिन के बारे में तो उन्होंने एक माह के अंदर जीण सीण हालत हुई बिल्डिंग को न ई बिल्डिंग या मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया है l