• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी आयेगे शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी सर्किट हाउस मे करेगे शिक्षको से मुलाक़ात-रिपोर्ट:दयाशंकर साहू

18 सितम्बर को झाँसी आयेगे शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी सर्किट हाउस मे करेगे शिक्षको से मुलाक़ात

शिक्षक विधायक प्रतिनिधि चंद्रभान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 सितम्बर दिन मंगलवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस से प्रातः 11 बजे करीब झांसी आकर के सर्किट हाउस में शिक्षकों से मुलाकात करेंगे तय समय के अनुसार 12 बजे दोपहर को रैन बसेरा में पेशंसन संबंधी समस्याओं को सुनकर शिक्षा भवन में शिक्षा अधिकारियों से मिलकर निराकरण करायेगे शिक्षको की जो भी समस्या है उसे विधायक के समक्ष रखे इसके उपरांत उरई जालौन के लिए प्रस्थान करेंगे l

वही रामस्वरूप महाविद्यालय में स्वक्षता के पखवाड़े में 18 सितम्बर को एन सी सी के कैडिट द्वारा कस्बा के महत्व पूर्ण स्थानों पर स्वक्षता अभियान चलाया जाएगा जिसमें लेफ्टिनेण्ट बीरेंद्र यादव सहित पी आई स्टाफ राना साहब 56 u p एन सी सी झांसी ,व कैडेट कल्लू मंगल रस्मी आदित्य एवं चरन सिंह बलराम राजपूत राकेश यादव हरिओम प्राचार्य डॉ,राजीव गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित होंगे l

Jhansidarshan.in