• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी-बच्चे के अपहरण की सूचना से चित्रा चौराहा पर फैली सनसनी, मामला हुआ पेंचदार:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी। सीपरी थाना क्षेत्र के चित्रा चौराहा पर अचानक एक बच्चे के अपहरण के शोर से हड़कम्प मच गया। आसपास के क्षेत्रवासी सकते में आ गए तो वहीं सूचना पर सीपरी थाना पुलिस भी मामले की जांच में जुट गयी है।
मामला सीपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्रा चौराहा के पास का है। जहाँ सीपरी बाजार ग्वालटोली निवासी दिनेश यादव ने अपने बच्चे मधुर यादव को बिस्किट लेने वर्धमान होटल के सामने दुकान पर भेजा था। अभी बच्चा दुकान की ओर जा ही रहा था कि तभी पीछे से आया एक बाइकसवार युवक उससे किसी का पता पूछने लगा। बाइकसवार युवक ने बच्चे को गाडी पर बैठकर साथ चलकर पता बताने को कहा। जिस पर बच्चा बाइक पर बैठ गया और गाडी आगे बढ़ गयी। इसी दौरान क्षेत्र में बच्चे के अपहरण का शोर मच गया। अपहरण का शोर सुनते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और बाइकसवार बच्चे को रास्ते में ही छोड़कर चला गया। सूचना मिलते ही सीपरी थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गयी। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच में जुट गयी। जिसमे बाइकसवार युवक बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं पुलिस बच्चे के ब्यान भी दर्ज कर रही है।
सीपरी थाना प्रभारी अशोक वर्मा ने बताया कि अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और बच्चे से भी पूछताछ की जा रही है। क्षेत्रवासी और बच्चे के पिता दिनेश यादव इस मामले को अपहरण से जोड़कर चल रहे हैं तो वही बाइक पर केवल एक ही युवक सवार था। सीपरी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला बहुत पेंचदार है। पुलिस उक्त युवक की तलाश में जुट गयी है। युवक के मिलने के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी सामने आएगा और जल्द ही मामला की हकीकत उजागर होगी।

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in