स्वच्छता पखवाड़ा 2018 के अंतर्गत आज “स्वच्छ संवाद” दिवस का आयोजन
झाँसी मंडल द्वारा दिनांक: 15.09.18 से 02.10.18 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा हैIजिसके अंतर्गत आज दिनांक:16.09.18 को “स्वच्छ संवाद” दिवस मनाया गया I आज के अभियान में श्री संजय सिंह नेगी अपर मंडल रेल प्रबंधक के नेत्रित्व में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे श्री संजय सिंह नेगी अपर मंडल रेल प्रबंधक व् अन्य शाखाधिकारियों, कर्मचारियो, स्काउट गाइड सहित संवाद स्थापित किया गयाI जिसमे सभी अधिकारीयों व् कर्मचारियों आदि द्वारा बढ-चढ कर हिस्सा लिया गया तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने से सम्बंधित स्लोगन आदि से सभी को आकर्षित व् जागरूक करने का सक्षम प्रयास किया I जिसके अनुसार “न हम गंदगी करेंगे फैलायेंगे, और न ही फैलाने देंगे” भावना को चरितार्थ करने पर जोर दिया गया I अभियान के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उपस्थित यात्रियों व् कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति काउन्सिल किया गया I इस अवसर पर वरि मंडल वित्त प्रबंधक श्री वी के तिवारी, वरि मंडल सामग्री प्रबंधक श्री आर.प्रसाद, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नीरज भटनागर एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक व् कर्मचारी उपस्थित रहे I
रेल यात्रियों, आम जनमानस व मीडिया साथियों से अनुरोध है की उक्त पखवाड़े को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की कृपा करें जिससे स्वच्छता पखवारा के उद्देश्य को पूर्ण किया जा सके I
(2.)
महिला कल्याण संगठन द्वारा ऑन स्पॉट निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन
महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी द्वारा मण्डल में कार्यरत अराजपत्रित रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिये प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष दिनांक 16.09.2018 को निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन मण्डल के 03 शहरो झांसी, ग्वालियर, बांदा, में किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन तीन आयु वर्ग में प्रथम ग्रुप- 7 से 9 वर्ष, द्वितीय ग्रुप- 9 से 11 वर्ष तथा तृतीय ग्रुप- 11 से 13 वर्ष में किया गया। निबन्ध का विषय प्रतियोगिता के प्रारंभ में बताया गया। प्रतियोगियों को निबन्ध के लिये कॉपी संगठन द्वारा वितरित की गई। प्रत्येक आयु वर्ग के लिये प्रतियोगिता का विषय अलग-अलग थे, जिसमें से किसी एक विषय पर प्रतियोगी को निबन्ध लिखना था। प्रतियोगिता के विषय आयु वर्ग के अनुसार निम्न प्रकार रहे-
प्रथम ग्रुप ( 7 से 9 वर्ष ) – मेरा प्रिय दिन, रविवार या मेरा प्रिय मित्र/सहेली
द्वितीय ग्रुप (9 से 11 वर्ष) – मेरा प्रिय खेल या मैं बड़ा/बड़ी होकर क्या बनना चाहता/चाहती हूँ
तृतीय ग्रुप (11 से 13 वर्ष) – स्वच्छ भारत, हरित भारत या विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व
प्रतियोगियों ने प्रत्येक ग्रुप के अनुसार दिये गये विषयों पर निबन्ध लिखा गया प्रतियोगिता के बाद में बच्चों द्वारा लिखे निबन्ध व उनके लेखन क्षमता की संगठन की अध्यक्षा श्रीमती क्षमा मिश्र द्वारा सराहना की गई तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता प्रतियोगियो का नाम संगठन द्वारा बाद में घोषित किया जायेगा, जिसकी सूचना उन्हे मोबाईल द्वारा दी जायेगी। प्रतियोगिता में संगठन की अध्यक्षा श्रीमती क्षमा मिश्र, उपाध्यक्षा श्रीमती रिचा नेगी , सचिव श्रीमती शार्मिला नाजनीन, सह सचिव श्रीमती अंजली कंचन, कोषाध्यक्षा श्रीमती विजेता श्रीवास्तव , श्रीमती रितू यादव, श्रीमती वन्दना अग्रवाल, श्रीमती वर्तिका पाण्डेय, एवं श्रीमती शालिनी भूषण उपस्थित रहीं, जिन्होनें प्रतियोगिता के दौरान बच्चों का उत्साह वर्धन किया था प्रतियोंगिता का सफल आयोजन कराया।