सींचपाल ने अवर अभियंता पर जातिसूचक, गाली-गलौज,जान से मारने की धमकी के लगाए आरोप
झांसी l थाना नवाबाद के अंतर्गत स्वदेश प्रसाद मौर्य कार्यरत सिंचाई विभाग ने एक तहरीर के माध्यम से बताया कि दिनांक 4 सितंबर 2018 को सुबह 6:00 बजे मेरी ड्यूटी समाप्त हो गई थी l लगभग 6:15 बजे अवर अभियंता शैलेंद्र कुमार ने मुझे फोन पर रुकने के लिए कहा इस पर मैंने ड्यूटी समाप्त होने का हवाला दिया इस पर फोन पर ही उन्होंने मुझे धमकी दी तभी कार्यालय से संबंधित एक कार्य से मैं रुका और थोड़ी देर में अवर अभियंता ने आकर मेरी गिरेबान पकड़ ली एवं मुझे जातिसूचक शब्द कहे और मेरी पिटाई कर दी एवं कहां की पुलिस मैं तुम्हारी रिपोर्ट भी नहीं होगी l इतने में एक मुन्ना कुशवाहा नामक एक व्यक्ति ने बीच बचाव करके मुझे बचाया l बाद में मैंने प्रांतीय मंत्री राजाराम यादव को घटना से अवगत कराया l अब पीड़ित स्वदेश प्रसाद मौर्य ने विभागीय कार्यवाही एवं पुलिस कार्यवाही की मांग की l
सींचपाल ने अवर अभियंता पर जातिसूचक, गाली-गलौज,जान से मारने की धमकी के लगाए आरोप
