गरौठा झांसी
नगर पंचायत गरौठा में पीएम सीएम के स्वच्छता अभियान को पलीता ,रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा नगर पंचायत एक आदर्श नगर पंचायत है लेकिन इस नगर पंचायत में कहीं कूड़े का ढेर लगा है तो कहीं गंदगी का ढेर लगा हुआ है एक और योगी सरकार व मोदी सरकार स्वच्छ भारत मिशन का नारा लगाती है लेकिन यहां नगर पंचायत गरौठा में कहीं पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है कूड़ादान कई महीनों से भरे पड़े हुए हैं l इस नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते और गंदगी से कई बीमारियां बच्चों को घेर लेती हैं l आखिर कब नींद खुलेगी आदर्श नगर पंचायत गरौठा की लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी चौराहों पर तहसीलों में पेशाब घर रखे हुए हैं जिनमें ना पानी की सुविधा है जिससे उनमें गंदगी हमेशा बनी रहती है l वही गरौठा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अपना निवास स्थान गुरसराय में बनाए हुए हैं जो गरौठा कभी कभार ही आते हैं जिनसे कस्बा वासियों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हफ्तों नगर पंचायत के चक्कर लगाने पड़ते हैं l वही नगर पंचायत के कर्मचारी कहते हैं कि ईओ साहब अभी नहीं है l इससे गरौठा की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l वही नगर पंचायत की हाजिरी लगाने वाली मशीन भी कई महीनों से खराब पड़ी हुई है जिसका अधिकारी फायदा उठा रहे हैं l