जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आज सकरार थाना परिसर में नंदलाला का 5243 बा जन्मदिन सभी पुलिस कर्मचारियों ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया l थाना प्रभारी बीएल यादव ने खुद पूरे विधि-विधान से कृष्ण भगवान का पूजन किया और उन्हें झूला झुलाया थाना परिसर में कृष्ण जन्म उत्सव को लेकर सभी पुलिस कर्मचारियों के चेहरे पर हर्ष व्याप्त था सभी परिसर में स्थित मंदिर को कृष्ण भगवान के जन्मदिन के लिए सुबह से ही सजाने में लगे हुए थे l
रात को 12: 00 बजे पंडित आदित्य व्यास के मंत्र उच्चारण के साथ थाना प्रभारी बीएल यादव ने पूरे विधि-विधान से नंदलाला का स्वागत किया एवं पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की साथ ही ASI रविंद्र सिंह, निरंजन सिंह ,चंद्रवीर सिंह द्वारा भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की गई l
थाना प्रभारी बीएल यादव ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था जिसके अनुरूप हम आज भी उनका जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ थाना प्रांगण में मनाते हैं उन्होंने बताया कि हम पुलिस कर्मचारियों के लिए यही एक ऐसा पर्व है जो हम अपने थाना प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं l
कृष्ण जन्म उत्सव के इस अवसर पर कृष्ण भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें लुहारी के जय बजरंग कीर्तन मंडल के गायक अनिल श्रीवास ने कृष्ण भगवान ऐसे भजन सुनाए जिन्हें सुनकर कर्मचारी कृष्ण धुन में सराबोर होकर झूमने लगे l
अंत में परिसर में आए हुए सभी ग्रामवासियों को प्रसाद वितरण किया गया l
इस मौके पर थाना प्रभारी बीएल यादव ,ASI रविंद्र सिंह, निरंजन सिंह ,चंद्रवीर सिंह, हेड कांस्टेबल अमित पाल ,सूरज सिंह, संजय सिंह ,अजय सिंह, आमिन खान एवं महिला कॉन्स्टेबल में ममता दिवाकर ,डोली यादव मौजूद रहे l
साथ ही भारतीय किसान यूनियन के देवेंद्र सिंह राजपूत(ब्लॉक अध्यक्ष),संजय शर्मा (ब्लॉक मीडिया प्रभारी बंगरा) ,चंद्रभान प्रधान लुहारी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे l