झाँसी | उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बबीना विधानसभा के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए कई योजनाओं की सौगातें दी है | अब जल्द ही बबीना के विद्यार्थी अपने ही क्षेत्र में उच्च शिक्षा सहित टेक्निकल ज्ञान से परिचित हो पाएंगे |
बबीना विधायक राजीव सिंह पारीक्षा ने आज सरकार द्वारा दी गयीं सौगातों की जानकारी देते हुए बताया कि यूपीसीएम ने पांच करोड़ रुपए की धनराशि जारी की है | जिसका लाभ जल्द ही बबीना विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को मिलेगा | उन्होंने बताया कि अब बबीना के विद्यार्थियों को ऊंचे स्तर की पढ़ाई के लिए कहीं दूर नहीं भटकना होगा | उन्हें बबीना में ही उच्च स्तर कि पढ़ाई उपलब्ध होगी | उन्होंने बताया कि सीएम ने शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े बबीना को एक राजकीय डिग्री कॉलेज तथा एक आईटीआई कॉलेज की सौगात दी है | इसके अतिरिक्त बबीना में नवीन नलकूप की स्थापना तथा प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण का कार्य कराया जाएगा | बबीना में योग वेलनेस सेंटर की भी स्थापना की जायेगी | बबीना विधायक ने बताया कि जल्द ही केन-बेतवा जोड़ो परियोजना का शुभारम्भ से किसानों को सिचाई से सम्बन्धित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा | इसके साथ ही बबीना विधायक ने यूपी सरकार द्वारा चलायीं जा रहीं अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी |
रिपोर्ट-=आयुष साहू