झाँसी | भारतीय युवा कांग्रेस ने आंतरिक चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है | जोनल रिटर्निंग ऑफिसर अरुण कुमार गर्ग ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि यह चुनाव प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी होगी | पहला चरण सदस्यता होगा जिसमें कोई भी युवा 18 से 35 साल के बीच कांग्रेस का सदस्य बन सकता है | इसके साथ ही दूसरा चरण सदस्यता त्रुटि संशोधन तथा तीसरा चरण चुनाव होगा | उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से लिया सकती है | ऑनलाइन सदस्यता के लिए 15 तथा ऑफलाइन सदस्यता के लिए 25 रु प्रति सदस्य शुल्क है | ऑनलाइन सदस्यता आईवाईसी डॉट इन की वेबसाइट से ली जा सकती है | ऑफलाइन सदस्यता 16 सितंबर तथा ऑनलाइन सदस्यता 18 सितंबर तक ही जारी रहेगी |
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राय, राहुल गुप्ता, संदीप पटेरिया आदि उपस्थित रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू