देश की समृद्धि और शांति भाईचारा के साथ अदा की गई ईद की नमाज:रविकांत मौर्य ने गले मिलकर दी मुबारकबाद
झांसी l भारत सहित बहुत सारे देशों में बकरीद एक ऐसा त्यौहार है जिसे पूरी दुनिया एक संदेश और आस्था के रूप में मनाती है मानती हैं आज 22 अगस्त को यह पवित्र त्यौहार मनाया जा रहा है मुसलमान ईद उल अजहा के दिन मूल रूप से दो काम करते हैं पहले मस्जिद में ईद की सामूहिक नमाज और कुर्बानी l नमाज अध्यात्मिकता सिखाती है और कुर्बानी त्याग का जज्बा सिखाती है इसी पर्व को आज बहुजन समाज पार्टी के झांसी मंडल के पूर्व कोऑर्डिनेटर रविकांत मौर्य ने भारी बारिश के दौरान भीगते हुए बड़ी सादगी के साथ मनाया l बहुजन समाज पार्टी के रविकांत मौर्या ने पहले नमाजियों को मिलकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी फिर कहा कि यह पवित्र त्यौहार समाज में भाईचारे और सद्भाव का प्रतीक है यह त्यौहार देश में शांति व एकता को बढ़ावा देता है और साथ ही साथ भाईचारे देश की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करता है l इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के साथ-साथ मुख्य रूप से मौजूद रहे चंद्रभान अहिरवार, नूर अहमद, मोहम्मद शरीफ सप्पा भाई , खलील चाचा, हामिद खान,नसरत अहमद, शहजाद खान, समीर खान, फारुख शेख ,आसिफ खान, इसराइल भाई, असलम खान, नासिर खान, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद अतीक, अनवार, इमरान आदि लोग उपस्थित रहे l