अन्ना मवेशियों से परेशान किसान, समाधान न होने पर फौजी करेंगे अनशनः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद में अन्ना मवेशियों से फसलों को होने वाले नुकसान को देखते हुए किसान खासा परेशान है। शनिवार को तीनों तहसील के गांवों से आये सैकड़ों किसानों ने स्वर्णकार धर्मशाला में एक बैठक कर आगे की रणनीति बनाई।
राठ कसबे के स्वर्णकार धर्मशाला में स्वामी ब्रम्हानंद स्वाभिमान सेवा संस्थान के अध्यक्ष हरीचरन फौजी की अध्यक्षता में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें सभी किसानों ने अपने गौ वंशों को बांध कर रखने का निर्णय लिया। साथ ही अन्ना पशुओं से निजात के लिये संवैधानिक तरीके से संघर्ष पर सहमति बनी। तय हुआ कि संस्थान के अध्यक्ष हरीचरन फौजी 20 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच वह आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे। क्षेत्र से सैकड़ों किसान अनशन स्थल तहसील परिसर पहुंच कर अपने हक के लिये संघर्ष करेगा। बैठक में किसानों ने अपने मवेशियों को बांध कर रखने का निर्णय लिया। इस अवसर पर वीरनारायण, रविकरण तिवारी, उदयभान, धर्मपाल, रामपाल राजपूत, ओमप्रकाश, मलखान सिंह, रमाशंकर, कमलापत, उमेश कुमार, पंचम सिंह, अरूण तिवारी, जयेंद्र कुमार, दीपेंद्र सहित तीनों तहसीलों से सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।