शराब के नशे में युवक ने जहर खाकर लगाया मौत को गलेः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने शराब के नशे में जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
राठ कोतवाली के गल्हिया गांव निवासी 27 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र वीरेंद्र लोधी ने शुक्रवार देर शाम जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत खराब होने पर परिजनों उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उसकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि झांसी में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई दीपेंद्र ने बताया कि मनोज शराब का लती था। शराब पीकर वह आये दिन परिजनों से विवाद करता था। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम वह शराब पीकर घर पहुंचा। जहां पर नशे की हालत में परिजनों से विवाद कर बैठा। विवाद से आक्रोशित होकर उसने जहर खाकर जान दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।