77 वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरुआसागर, झांसी में सम्पन्न
——————-
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरुआसागर, झांसी में गणतन्त्र दिवस समारोह अत्यन्त हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। निर्धारित समय पर मुख्य अतिथि मंडलीय डिप्टी डायरेक्टर, अर्थ एवं संख्या श्री एस. एन. त्रिपाठी का स्वागत डायट के प्राचार्य श्री संतोष कुमार देव पांडेय एवं समस्त प्रवक्ताओं ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व प्राचार्य के कर कमलों से ध्वजारोहण कर सम्पत्र हुआ। राष्ट्रगान के पश्चात माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए। बच्चों के विविध कार्यक्रम नृत्य, गीत, व भाषण की प्रस्तुतियों और झांकियां प्रस्तुत की गईं।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि व डायट के प्राचार्य जी ने अपने अमूल्य विचार प्रस्तुत किए । डायट प्राचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारी ब्लाक बड़ागाँव द्वारा मुख्य अतिथि जी को स्मृति चिन्ह भेट किया गया।
इस अवसर पर श्री उपेन्द्र कुमार खंड शिक्षा अधिकारी ब्लाक बड़ागाँव एवं डायट के प्रवक्ता श्री हरिओम, डॉ सत्येंद्र प्रताप, डॉ विजेता राठौर, श्रीमती रेखा देवी, श्री दीपक कुमार भारती, डॉ सुनील कुमार साहू, डॉ आलम मंसूरी, डॉ मुकेश रोशन शुक्ला और ह्यूमाना स्टाफ और कार्यालय स्टाफ श्रीमती नमिता, श्री विनोद कुमार और श्री राजू आदि उपस्थित रहे और कार्यक्रम में सहयोग किया।
अंत में डायट के प्राचार्य जी ने सभी आगंतुक अतिथियों, अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। मिष्ठान्न वितरण के साथ आज के समारोह के समापन की घोषणा की गयी।