झांसी में स्तन स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
** कार्यक्रम की थीम “Early Detection of Breast Disease – Save Life and Family”
** झांसी में स्तन स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
जनपद में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में IRIA झांसी सिटी ब्रांच के तत्वावधान में Women Wellness Initiative: Breast Care Awareness Program का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम “Early Detection of Breast Disease – Save Life and Family” पर हुई विशेष चर्चा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन ने अपने संबोधन में ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपनी सेहत को लेकर किसी भी तरह की झिझक अथवा शर्म न रखें और यदि स्तन से संबंधित कोई भी समस्या या बदलाव महसूस हो तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक ले जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि हर महिला तक सही और विश्वसनीय जानकारी पहुँच सके।
आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में डॉक्टर शिव कुमार प्राचार्य महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज झाँसी ने अपने वक्तव्य में नियमित स्क्रीनिंग और मल्टी-डिसिप्लिनरी अप्रोच के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सर्जन, गायनेकोलोजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट तथा विशेष रूप से आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि समुदाय तक सही संदेश पहुंचाने में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ0 रचना चौरसिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि ” इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारा प्रयास जनता को विशेषकर महिलाओं को स्तन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा है। आज की समय में यह अत्यंत आवश्यक है कि चिकित्सक की भूमिका केवल इलाज तक सीमित न रहे,बल्कि रोगों की रोकथाम और बचाव की जानकारी भी महिलाओं तक पहुंचे।जब यह जानकारी समय से दी जाती है तो महिलाएं न केवल बीमारी से बच सकती हैं बल्कि आवश्यकता पड़ने पर समय रहते उपचार भी ले सकती हैं।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि IRIA झांसी सिटी ब्रांच भविष्य में भी इस प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित करती रहेगी ताकि स्तनरो की पहचान प्रारंभिक अवस्था में हो सके और महिलाओं का जीवन सुरक्षित बनाया जा सके।
डॉ0 रचना चौरसिया ने यह भी बताया कि संजीवनी एजुकेशनल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में किसी भी प्रतिभागी से कोई शुल्क नहीं लिया गया ताकि अधिक से अधिक महिलाएं बिना किसी आर्थिक बाधा के स्तन से संबंधित सही जानकारी प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्तन स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिए गए—
डॉ0 दिव्या जैन, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, ने युवतियों और महिलाओं में स्तन जागरूकता तथा सामान्य शारीरिक परिवर्तनों पर जानकारी दी। इसी क्रम में डॉ0 संजया शर्मा, पूर्व विभागाध्यक्ष एवं पूर्व अकादमिक डीन, ने मेनोपॉज़ एवं उसके बाद स्तन स्वास्थ्य के महत्व पर अपने विचार रखे।
आयोजित कार्यक्रम में डॉ0 राजीव सिन्हा, पूर्व विभागाध्यक्ष, सर्जरी ने प्रारंभिक लक्षणों, सेल्फ एग्ज़ामिनेशन और समय पर चिकित्सकीय सलाह की आवश्यकता को समझाया।डॉ0 राजकुमार राजपूत, वरिष्ठ सर्जन, ने उपचार,आधुनिक सर्जिकल विकल्पों और आशा का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान श्रोताओं की माँग पर IRIA झांसी सिटी ब्रांच द्वारा स्तन स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्नों एवं मार्गदर्शन हेतु एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया 92506 50803 ताकि महिलाएँ भविष्य में भी विशेषज्ञों से सीधे संपर्क कर सकें और सही सलाह प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि स्तन स्वास्थ्य केवल एक चिकित्सकीय विषय नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है, और जागरूकता, स्क्रीनिंग एवं समय पर उपचार से न केवल जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि परिवार और समाज को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में डॉ0 आशीष उक्सा, सचिव, IRIA झांसी सिटी ब्रांच, ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों, विशेषज्ञों, आयोजकों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसके अतिरिक्त डॉ0 स्वाति गुप्ता, डॉ0 एम. एल. वर्मा, डॉ0 शैलेंद्र एवं डॉ0 ज्योति चौबे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।