रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त द्वारा राजनैतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में एवं निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों का निरीक्षण/भ्रमण कार्यक्रम 29 जनवरी को
*रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी के सी०यू०जी० नम्बर-9454417501 पर वोटर सूची से सम्बन्धित शिकायतें/आपत्तियां दर्ज करायें*
—————-
झांसी: अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार पुनरीक्षण अवधि में भ्रमण एंव समीक्षा बैठक सम्बन्धी कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके अन्तर्गत जनपद झांसी में दिनांक 29 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11 बजे नवीन सभागार, झांसी में रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक एवं मध्यान्ह 12 बजे निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण/भ्रमण भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे के द्वारा भ्रमण/निरीक्षण के दौरान सभी बूथों पर बी०एल०ओ०/ फार्मों आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी। साथ ही भ्रमण सम्बन्धी सूचना स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी के सी०यू०जी० नम्बर-9454417501 सहित प्रकाशित कराई जाए, ताकि वोटर सूची से सम्बन्धित शिकायतें / आपत्तियां प्राप्त हो सकें।