शार्ट सर्किट से लगी आग, धू धू कर जली बैटरी की दुकानः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में बिजली के शार्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी अतिक्रमण की वजह से दुकान तक नहीं पहुंच पाई। जिससे दुकान में रखा लाखों रूपये कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने पीड़ित दुकानदार को ढांढस बंधाया।
राठ कसबे के मुहाल खुशीपुरा निवासी मंजूर पुत्र गफ्फार पुरानी तहसील के पास बैटरी आदि की दुकान किये है। बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसकी दुकान में आग लग गई। दुकान से निकल रहे धुंए को देख लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदारों से जानकारी होने पर वह अपनी दुकान में पहुंचा। लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन कोट बाजार में अतिक्रमण के चलते गाड़ी मौके तक नहीं पहुंच सकी। काफी प्रयास के बावजूद जब सफलता नहीं मिली तो दमकल कर्मी मायूस हो गये। दुकानदारों ने कड़ी मसक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया, पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकानदार ने बताया कि आग से उसे करीब तीन लाख रूपये का नुकसान हुआ।