लखनऊ | भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर पूरा देश शोक में डूब गया है | दिल्ली के एम्स में बाजपेयी ने अंतिम सांस ली | बाजपेयी पिछले करीब दो महीने से एम्स में भर्ती थे और बीते तीन दिनों से जीवन रक्षक प्रणाली पर चल रहे थे। बुधवार सवेरे से ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के तमाम नेता उनका हाल जानने के लिए एम्स पहुंचे। पूर्व पीएम के निधन की खबर सुनते ही भारत के कई राज्यों ने अपने कार्यक्रमों को रद्द कर कर दिया |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाजपेयी के निधन पर पूरे यूपी में सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है | इस अवधि में सात दिनों तक सरकारी भवनों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झुका हुआ रहेगा | बाजपेयी के सम्मान में यूपी सरकार द्वारा 17 अगस्त 2018 को राजकीय अवकाश घोषित किया गया है | मुख्यमंत्री योगी ने बाजपेयी के पैतृक स्थल बटेश्वर, शिक्षा क्षेत्र कानपुर, प्रथम संसदीय क्षेत्र बलरामपुर तथा कर्मभूमि लखनऊ में उनकी स्मृतियों को सजीव रखने के लिए विशिष्ट कार्य तथा उनकी अस्थियों को प्रत्येक जनपद की पवित्र नदियों में प्रवाहित करने की घोषणा की है |
अटल की अस्थियां यूपी के प्रत्येक जिलों की पवित्र नदियों में होंगी प्रवाहित, 7 दिनों तक झुका रहेगा तिरंगा-योगी
