सूने घर में चोरों ने बोला धावा, नगदी सहित जेवरात किये पारः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने सूने घर का ताला तोड़ कर वहां रखे साठ हजार रूपये नगद सहित लाखों के जेवरात पार कर दिये। वापस घर पहुंची ग्रह स्वामिनी ने जब ताले टूटे देखे तो उसके होश उड़ गये। कोतवाली पहुंच कर चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव निवासी कट्टी पत्नी अमर सिंह अहिरवार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि अपने रिस्तेदार के बच्चे के जन्म दिवस समारोह में शामिल होने के लिये 28 जुलाई को वह परिवार सहित दिल्ली गई थी। उसके सूने घर में ताला पड़ा हुआ था। बीती शाम करीब छह बजे जब वह वापस घर लौट कर पहुंची तो मकान के ताले टूटे हुए थे। तीन कमरों के ताले भी टूटे हुए थे जिन्हें देख उसके होष उड़ गये। जब उसने कमरों में जाकर देखा तो अलमारी, बक्शे व सूटकेश का ताला भी टूटा हुआ था। बताया कि चोर अलमारी के लाकर में रखे दो जोड़ी पायजेब, दो बिछुआ, करधनी, डेढ़ तोला सोने का हार, 12 ग्राम का मंगलसूत्र, आठ ग्राम की जंजीर, बक्से लड़की रोशनी की दो अंगूठीं, 10 ग्राम सोने की झुमकी, नाक की बेसर, हाफ पेटी, दूसरी पुत्री अजीता का मंगलसूत्र, झुमकी, बेसर, अंगूठी, पायजेब आदि चोर ले गये। तीसरी लड़की रीना की ओली के जेवरात मंगलसूत्र, जंजीर, तोडियां तथा चौथी लड़की सीमा की झुमकी, दो अंगूठी, बेसर, चांदी की हाफ पेटी, पायजेब, हाथ पांव के फूल चोरी कर ले गये। साथ ही घर में रखे साठ हजार रूपये भी पार कर दिये। पीड़िता ने तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।