हरियाली तीज पर आयोजित प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने मचाया धमालः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। लायनेस क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में महिलाओं व बच्चियों ने जमकर धमाल मचाया। प्रतियोगिता में अब्बल आने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
डांस प्रतियोगिता में ननसी पुरवार प्रथम स्थान पर रही, जबकि जन्हवी शिवहरे द्वितीय व राखी गुप्ता तीसरे स्थान पर रही। वंदना स्लोक में कृष्णा महेश्वरी ने बाजी मारी। सास बहू एक्टिंग में जान्हवी व कविता मिश्रा अब्बल रहीं। इस अवसर पर लायनेस क्लब की अध्यक्ष उमा सिंह ने कहा कि इस तरह की भारतीय संस्क्रति में प्रकृति की उपासना की जाती है। प्रकृति पर ही हमारा जीवन निर्भर है, इस लिये प्रकृति के संरक्षण पर ध्यान देने की आवश्यकता है। लायनेस क्लब राठ विराट की नीलम कौशल ने कहा कि हमारे त्योहार प्रकृति से संबंधित होते हैं। जो हमें प्राकृतिक संरक्षण की सीख देते हैं। महिलाओं को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते हुए अपनी क्षमता में निखार लाना चाहिए। इस अवसर पर सविता मिश्रा, रचना अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, रश्मि गुप्ता, ऊषा गुप्ता, आरती उपाध्याय आदि मौजूद रही।