अनाथ बच्ची का सहारा बनी लायनेस क्लब, उठाया पढ़ाई का खर्चाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में लायनेस क्लब राठ विराट ने मानवता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। शनिवार को एक समारोह के दौरान बिन मां बाप की बेटी को गोद लेकर उसकी पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी ली गई।
लायनेस क्लब ने एक अनाथ बच्ची को गोद लेकर उसकी शिक्षा व परिवरिश का पूरा खर्च वहन करने का संकल्प लिया। एक समारोह के दौरान बच्ची सपना को आर्थिक सहयोग देते हुए उसे आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया गया। अध्यक्ष दीपाली आर्य, सह सचिव शुचि शर्मा, अल्पना गुप्ता, अनीता कौशल, नीलम कौशल, वंदना मिश्रा, ज्योत्सना, पदमा महेश्वरी, शिवकुमारी पस्तोर, पूजा गुप्ता, ज्ञानुका, सुनीता, माधुरी राजपूत, सुधा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।