सुविधा शुल्क की मांग पर सरकारी अस्पताल में हुआ हंगामाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उस समय हड़कंप मच गया जब स्टाफ नर्स व प्रसूता के पति के बीच हाथापाई होने लगी। युवक का आरोप था कि स्टाफ नर्स ने उससे प्रसव के नाम पर अवैध धनवसूली की। सीएचसी अधीक्षक से शिकायत करने पर आक्रोशित नर्स ने उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया। बताया कि उक्त मोबाइल में नर्स द्वारा अवैध वसूली करने का वीडियो था जिसे वह डिलेट कर देगी।
राठ क्षेत्र के स्यावरी गांव निवासी रघुवीर प्रसाद पुत्र खलक सिंह ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गुरूवार शाम करीब चार बजे उसने अपनी पत्नी को प्रसव के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रात में 11 बजे उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ललिता सचान ने उससे पांच सौ रूपये सुविधा शुल्क की मांग की। वह सिर्फ साढ़े तीन सौ रूपये लेकर घर से आया था। काफी आरजू मिन्नत करने के बाद भी नर्स ने उससे दो सौ रूपये वसूल लिये। सुबह करीब 10 बजे के बाद जब सीएचसी अधीक्षक अस्पताल पहुंचे तब पीड़ित युवक ने उनसे मामले की शिकायत की। आरोप है कि शिकायत से आक्रोशित होकर स्टाफ नर्स ने युवक का मोबाइल छीनते हुए उससे हाथापाई कर दी। पीड़ित युवक ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की। वहीं आरोपी स्टाफ नर्स ललिता सचान ने कोतवाली में पीड़ित के खिलाफ मारपीट की तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।