• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हद हो गईः अस्पताल में तड़पते रहे घायल, चिकित्सक रहे मीटिंग में मस्तःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

हद हो गईः अस्पताल में तड़पते रहे घायल, चिकित्सक रहे मीटिंग में मस्तः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो घायल व्यक्ति इलाज के लिये करीब आधा घंटे तक तड़पे। जिस समय घायल तड़प रहे थे अस्पताल के सभी डाक्टर एसीएमओ के साथ अस्पताल में ही बैठक में व्यस्त थे। पूर्व मंत्री धू्रराम चौधरी द्वारा विरोध जताने पर मीटिंग ले रहे एसीएमओ व उनके गुर्गे भड़क उठे। एसीएमओ के साथ मौजूद एक व्यक्ति ने खबर कवरेज कर रहे मीडिया कर्मी के साथ अभद्रता कर दी। जिससे आक्रोशित मीडियाकर्मियों ने चिकित्सकों की टीम को जमकर खरीखोटी सुनाई।
शुक्रवार दोपहर महोबा जनपद, थाना पनवाड़ी के महुआ गांव निवासी लवकेश पुत्र देवराम व नरेश पुत्र कल्लू रास्ते में मवेशी से बाइक टकराने पर घायल हो गये। सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस दोनों को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची। जहां पर एसीएमओ पीके सिंह अपने कुछ साथियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों की बैठक ले रहे थे। बैठक के कारण इमरजेंसी सेवा में भी कोई डाक्टर नहीं था। घायलों को तड़पता देख वहां मौजूद पूर्व मंत्री धूराम चौधरी से नहीं रहा गया। उन्होंने मीटिंग कक्ष में पहुंच कर चिकित्सकों से उपचार करने की बात कही। जिससे एसीएमओ व उनके साथ आये गुर्गे भड़क उठे। खबर कवर कर रहे एक मीडियाकर्मी के साथ एसीएमओ के साथ मौजूद व्यक्ति ने मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए बदसलूकी कर दी। जिसके बाद मीडियाकर्मियों का आक्रोश भड़क उठा। एकत्रित हुए मीडियाकर्मियों ने टीम को जमकर खरीखोटी सुनाई। पत्रकरों का आक्रोश देख डाक्टरों की टीम ने मीटिंग बीच में छोड़ कर वहां से भागना मुनासिब समझा।

Jhansidarshan.in