एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली, बताये पालीथीन के दुष्प्रभावः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिबंधित पालीथीन के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। जिसमें नगर वासियों को पालीथीन के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए इसका प्रयोग न करने के लिये प्रेरित किया। रैली के बाद आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
विदित हो कि शासन द्वारा 50 माइक्रोन से पतली पालीथीन के दुष्प्रभावों को देखते हुए बीते पन्द्रह जुलाई से इसके प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। पालीथीन के खिलाफ जागरूकता के उददेश्य से बीएनवी एवं जीआरवी इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटस ने जागरूकता रैली निकाली। नगर के बीएनवी डिग्री कालेज से शुरू हुई रैली कोट बाजार होते हुए वापस बीएनवी कालेज पहुंची। जहां पर जागरूकता गोष्ठी में वक्ताओं ने पालीथीन के दुष्प्रभाव बताते हुए इसके प्रयोग न करने की अपील की। इस अवसर पर कैप्टन के.के. मैनुअल, मेजर संतराम, जेसीओ उदयलाल ने पालीथीन के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आवाहन किया। रैली में एनसीसी कैडेट्स अपने हाथों में पालीथीन के दुष्प्रभावों से संबंधित नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। लोगों से पालीथीन का प्रयोग न करने की अपील की।