बाइकों की भिड़त में हुए चार घायलः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर होने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की मदद से सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से एक की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया।
थाना जरिया के इटैलिया बाजा गांव निवासी जयकरन अपनी पुत्री गायत्री व झिन्ना गांव निवासी नीरज के साथ कसबे में आधार कार्ड बनवाने आया था। वापस लौटते वक्त गोहाण्ड कसबे से पहले पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे गोहाण्ड निवासी पुष्पेंद्र की बाइक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हुए। राहगीरों की मदद से उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से पुष्पेंद्र की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया।