• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कारगिल दिवस पर शहीदों को किया नमन:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी। जय माँ काली सेवा समिति के तत्वाधान में आज सीपरी बाजार के कारगिल पार्क में समाजसेवी मनमोहन गेडा के मुख्य आतिथ्य में तथा विशेषांक तिवारी की अध्यक्षता में 19 वे कारगिल दिवस के अवसर पर देश की रक्षा करते हुए भारत माँ के अमर शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए दीपांजलि दी गयी। इस अवसर पर मुख्य आतिथि के रूप में उपस्थित मनमोहन गेडा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिन जवानों की वीरता, परिश्रम, त्याग-तपस्या के फलस्वरूप भारत को विजय प्राप्त हुई उन सभी भारत माँ के अमर सपूतों को सदैव पूरे देश में याद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कारगिल युद्ध में भारत माँ के करीब 527 लाल शहीद हुए थे। इस अवसर पर संजय चड्डा, डॉ बालकिशन अग्रवाल, अभिषेक बंसल, नितिन गुप्ता, सिद्धार्थ पाल, शुभम अग्रवाल, अरुण खरे, सिद्धेस्वर उपाध्याय उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in