कार की टक्कर लगने से झररघाट मे गिरे बाईक सवार मौत:re.मनीष साहू
झाँसी।ललितपुर राजमार्ग बड़ौरा के समीप स्थित झरर घाट पुलपर आई10 यू पी 94 ई 2250 की टक्कर लगने से बाईक सवार दो युवक पुल सेे नीचे पानी में गिर जाने के कारण मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बबीना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l झाँसी ललितपुर मार्ग पर बड़ौरा झरर घाट पर हुए एक्सीडेंट में दोनों मृतकों के नाम जाहर सिंह पुत्र हिन्दू पथ लोधी उम्र 50 वर्ष निवासी बरोदा स्वामी ब्लॉक जाखोरा जिला ललितपुर, तुकभान पुत्र रामप्रसाद उम्र 30 निवासी बरोदा स्वामी ब्लॉक जाखोरा जिला ललितपुर के थे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार i10 कार ललितपुर की ओर से आ रही थी और बाइक सवार दोनों लोग ललितपुर की ओर जा रहे थे जैसे ही दोनों लोग झरर घाट पर पहुंचे तभी i10 कार के चालक ने ड्राइवर साइड की ओर से जोरदार टक्कर मोटरसाइकिल मे मार दी, टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों लोग पुल से नीचे गिर जाने के कारण मौत हो गई इस दौरान मौके से भागने का प्रयास कर रहे i10 कार चालक को आम लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया ।
मनीष साहू पत्रकार झाँसी दर्शन बबीना l