ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर में शासन की रोक के बाद भी अवैध खनन जारी है: रिपोर्ट अमित समेले
मऊरानीपुर में शासन की रोक के बाद भी अवैध खनन जारी है वही जिलाधिकारी के आदेशानुसार 30 जून से खनन बंद करने के आदेश दे दिए लेकिन खनन माफिया जिला अधिकारी महोदय के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए यहां मऊरानीपुर के नवादा घाट से अवैध खनन जारी सरकार का सरकार दावा करती है कि हम अवैध खनन नहीं होने देंगे लेकिन यहां तो तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही हैं स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन दिन-रात जारी है नवादा घाट से बालू का डंप किया जा रहा है बालू का भंडारण किया जा रहा है खनन माफियाओं के द्वारा जिलाधिकारी महोदय के आदेशों धज्जियां उड़ाते हुए खनन माफिया मऊरानीपुर की नदियों के घाटों का सीना चीरते हुए अवैध खनन किया जा रहा है खनन माफियाओं के द्वारा रोक सको तो रोक लो l