रोड निर्माण के नाम पर पक रही बीरबल की खिचड़ी
कटेरा (झाँसी) कटेरा से बंगरा होते हुए उल्दन तक रोड निर्माण में बीरबल की खिचड़ी पक रही है। रोड का निर्माण कब पूरा होगा, यह यहाँ के ठेकेदार नहीं जानते हैं। रोड निर्माण में देरी होने की वजह से वाहनों की सांस फूल रही है। वाहनों के आवागमन के लिए जो वैकल्पिक रास्ता सुझाया गया है, उसकी हालत खस्ता है, जगह-जगह उसमें गहरे गड्ढे हैं।
ऐसे में कहाँ लगेगा मेला
स्थानीय लोगों ने बताया कि आने वाली 27 जुलाई को गुरुपूर्णिमा के दिन कस्बा के नजदीक दशारा मन्दिर पर दो दिवसीय भव्य मेला आयोजित होता है।
जिसमे दूर दराज से दुकानदार मेले दुकान सजाते है। लेकिन इस बार रोड पर गिट्टी पड़े होने से मेला परिसर में जगह संकीर्ण होने से मेला कमेटी व स्थानीय लोगो मे रोष व्याप्त है।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता