वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक प्रार्थी तालपुरा निवासी ने बताया कि तालपुरा निवासी संतोष कुमार, सागर कुमार घर पर बैठे थे । अचानक से अंकित, विनय, सचिन उर्फ सच्चू, छोटू कार लेकर मेरे घर पर आये और गाली-गलौज करने लगे और हम लोगों ने उनसे बोला कि हमें गाली क्यों दे रहे हो तो उन्होंने हमें मारना पीटना शुरू कर दिया जो कि हथियारों से लैस थे बन्दूक और उन्होंने बन्दूक की बटो से हमें मार पीट की और फायर भी किये । हथियारों में एक दुनाली और दो तंमचे लिए हुए थे। इतने में प्रार्थी के पिता घर से बाहर को बचाने के लिए आए इस पर विपक्षियों ने उन पर भी हमला बोल दिया सागर के पापा रामचरन जब सागर को बचाने लगे तो पापा को भी मारा । आरोपी जिस कार से आये थे उस कार में सबार होकर चले गए l